खड़े हैं सिफर सी जिंदगी के मोड़ पर
आशय विहीन राह कि खोज पर
देखते कतरे ज़िन्दगी के बिखरते
मानो है कोई कश्ती तूफ़ान में डूबते उतरते
है एक इशारा ये खुदा का
कि ना समझ पाएंगे क्यूँ हुआ इतना फख्र
है फ़िर भी दिल में ये जज्बा
कि मिलेगी राह एक आगाज़ को
अपनी मुस्कराहट से क्या तुम दिला सकते हो यकीन
कि एक पल के लिए है कोई उम्मीद हसीं
मंजर कुछ ऐसा है कि तुम आते नहीं नज़र
कुछ दिखता है तो है वो तुम्हारा अक्स शामों सहर
है एक इशारा ये खुदा का
कि ना समझ पाएंगे क्यूँ हुआ इतना फख्र
है फ़िर भी दिल में ये जज्बा
कि मिलेगी राह एक आगाज़ को
नहीं अब हमारा खुदपर काबू
नहीं आता समझ है क्या सच क्या झूठ
रात सा अँधेरा होता है हर वक़्त महसूस
डूबता नज़र आता है ज़िन्दगी का हर रूप
है एक इशारा ये खुदा का
कि ना समझ पाएंगे क्यूँ हुआ इतना फख्र
है फ़िर भी दिल में ये जज्बा
कि मिलेगी राह एक आगाज़ को