सोचा ना था इस कदर यूँ मुलाक़ात होगी
तेरी यादों में यूँ तन्हा शाम-ओ-सहर होगी
इन्तेज़ार में हाल-ऐ-दिल का क्या गिला करें
इन्तेहाँ है कि बेसब्र दिल अब भी तेरा नाम ले
यादों में तेरी यूँ शाम-ओ-सहर ग़मगीन है
कि तन्हा हम ना कभी ग़मों के साए से हुए
यादों में तेरी जो दर्द-ऐ-मुरव्वत से रूबरू हुए
सर्द हवा का झोका जो हमें छू कर निकला
तेरी बाहों में गुजरे हा पल का एहसास करा गया
यादों में तेरी यूँ शाम-ओ सहर गमगीन है
सोचा ना था इस कदर तुमसे मुलाक़ात होगी
तेरी सूरत में मुझे मेरी जिंदगी कि सांझ मिलेगी
झरोखों से उजली चांदनी मे ऐ मेरे कातिल
मुझे मेरी जिंदगी कि आखरी मंजिल मिलेगी
सोचा ना था कि ये आलम इस कदर ग़मगीन होगा
तेरी यादों में हवा के सर्द झोंके सा एहसास होगा
तेरी यादों में यूँ तन्हा शाम-ओ-सहर होगी
इन्तेज़ार में हाल-ऐ-दिल का क्या गिला करें
इन्तेहाँ है कि बेसब्र दिल अब भी तेरा नाम ले
यादों में तेरी यूँ शाम-ओ-सहर ग़मगीन है
कि तन्हा हम ना कभी ग़मों के साए से हुए
यादों में तेरी जो दर्द-ऐ-मुरव्वत से रूबरू हुए
सर्द हवा का झोका जो हमें छू कर निकला
तेरी बाहों में गुजरे हा पल का एहसास करा गया
यादों में तेरी यूँ शाम-ओ सहर गमगीन है
सोचा ना था इस कदर तुमसे मुलाक़ात होगी
तेरी सूरत में मुझे मेरी जिंदगी कि सांझ मिलेगी
झरोखों से उजली चांदनी मे ऐ मेरे कातिल
मुझे मेरी जिंदगी कि आखरी मंजिल मिलेगी
सोचा ना था कि ये आलम इस कदर ग़मगीन होगा
तेरी यादों में हवा के सर्द झोंके सा एहसास होगा
Comments
This comment has been removed by the author.