देवस्थली का मरघट

काव्य की इन पंक्तियों में
लहू के दो रंग दिखते हैं
शिव शम्भू की इस धरती पर
नरमुंड और कंकाल ही दिखते हैं

अग्नि जो आज प्रज्वल्लित हुई
कर रही नरसंहार है
विस्फोटों की इस गर्जन से
गूँज रही प्रकृति अपार है…

मुकुट भारत के शीश का
आज रक्त से सराबोर है
देवों का निवास था जो कभी
शान्ति का वहाँ अकाल है

इतने बरसों जो घर था मेरा
नहीं मिलता अब वहाँ बसेरा
अपने ही निवास क्षेत्र में जाकर
लगता है मैं परदेसी हूँ

धरा की इस धरोहर पर
गर्व है भारत को जिसपर
काल का आज ग्रास बना है
रक्तपान का थाल बना है

देवों का निवास था जो कभी
शान्ति का वहाँ अकाल है
शिव शम्भू की इस धरती पर

आज अशांति भरा काल है

Comments

  1. Mayank

    Comment as received on email –

    May there be peace. May we live in peace and not in pieces!!!! Har har Mahadev!!!

    Thanks to my friend – Bhaskar C

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *