कैसा ये मायाजाल है, है कैसा ये बंधन
या है ये तेरे प्रेमजाल का ही सम्मोहन
है ये कोई दिवास्वप्न या मेरा ही भरम
तेरे आगे क्यों छोटा लगता है हर करम||
_______________________________
या है ये तेरे प्रेमजाल का ही सम्मोहन
है ये कोई दिवास्वप्न या मेरा ही भरम
तेरे आगे क्यों छोटा लगता है हर करम||
_______________________________
निद्रागोश में स्वप्न में तू दिखती है
हर समय कानो में तेरी वाणी बसती है
ना चाह भी तेरे प्रेमजाल में बिंध जाता हूँ
तेरे नैनो के प्रेम सागर में खो जाता हूँ||
_______________________________