अलफ़ाज़ तेरे होंठों पर जो नहीं आते
उन अलफ़ाज़ को सुनने को बेताब हूँ
चाहत तेरी नज़रों में जो दिखती है
उस चाहत के इकरार को मैं बेताब हूँ
तेरी जुल्फों में छुपी कायनात में
बसने को साथ तेरे, मैं बेताब हूँ
साथ तेरा गर मिले मुझे सरे राह
तो मैं हर राह चलने को बेताब हूँ
क़त्ल-ऐ-आम यूँ ना कर निगाहों से अपनी
कि मैं तो तेरी राह में सर होने को बेताब हूँ
फैला बाहें ले मुझे आगोश में तू अब
कि तेरे आगोश में मैं मरने को बेताब हूँ