अल्फाज़ ऐसे कुछ होते हैं
कि दिल को जो छू जाते हैं
कुछ दिल में बस जाते हैं
तो कुछ फांस बन चुभ जाते हैं
अल्फाज़ ऐसे ही कुछ उन्होंने कहे
कुछ ऐसे जो हमें अच्छे लगे
कुछ ऐसे जो हमें चुभ गए
उनकी तस्वीर तक बखेर गए
पर क्या करें शिकवा हम उनसे
कैसे पूछें उनसे अपनी खता
ना हम उनसे हुए कभी रूबरू
ना वो हमसे हुए कभी मुखातिब
कैसे कहें उनसे कि अल्फाज़ उनके
रुसवा कर गए हमारे अहसास
कर गए वो हमें ग़मगीन
कैसे कहें उनसे कि हम बेज़ार हो गए
ना उन्हें बेदर्द कह सकते हैं हम
ना कह सकते हैं बयान हाल-ऐ-दिल
अल्फाज़ कुछ ऐसे कहे उन्होंने
कि बेजुबान वो हमें कर गए