आज मुझे मेरा देश पुकारे
कहे मुझसे तू मेरे पास मेरे दुलारे
जुड़े मुझसे उस अमिट इतिहास को देख
देख तू इसमें बसी पित्रादर की छाया
सुन तू प्रेम की मधुर वो झंकार
सुन तू अम्बर में छाए मेघों का मल्हार
मेरा देश मुझे रह रह पुकारे
कहे बरखा की बूंदों के सहारे
निहारता था जहां मानस खेत खलिहान
धरा वो आज हो रही लहुलुहान
देख कितना पतन हुआ राजनीति में
कर रहे समय व्यर्थ भ्रष्ट नीतियों में
कहे मुझसे देश आज ये मेरा
चूका तू ऋण राज वो तेरा
जिस धरा पर जो तुने जन्म लिया
जिस धरा पर तुने कर्म किया
आज उस धरा का है तुझे ऋण चुकाना
संसद की अभद्रता से है उसे बचाना
कहे मुझसे मेरा देश यूँ आज
बचा तू भारत माँ की लाज
उछ्रंखल हुए लाल जिसके
कर रहे जो तुकडे इसके
धर्म जात की कर रहे राजनीति
राष्ट्र हित नहीं जिनकी नीति
कहे मेरा देश आज ये मुझसे
धन धन्य धरा का है तुझे बचाना
घर घर में हो हर कोई स्वदेशी
ना बन जाए यहाँ का बच्चा बच्चा विदेशी
पर राष्ट्र में जो धन मेरा पड़ा है
उसे ला देश हित का धर्म निभा
कहे मेरा देश आज कुछ ऐसा
राष्ट्र धर्म से नहीं बड़ा है पैसा||