ज़िन्दगी जो दी है हाथो में तेरे
थाम डोर इसकी बना इसको खुशनुमा
कि दर्द हमनें बहुत सहे अब तक
अब तेरे साथ ज़िन्दगी जीने की चाह है
दर्द-ऐ-दिल है की हर वक़्त तड़पाता है
एक तेरा साथ है जो दिल को सहलाता है
थाम डोर ज़िंदगी की हाथों में अपने
माहौल एक खुशनुमा बना जीने को