Month: October 2013

विषधर

पिला उसे शब्दों का हलाहल  कहते हो तुम उसको विषधर कर उसपर सह्ब्दों के वार कहते हो तुम उसको विषधर नहीं उसमें उतना विष  जितना हलाहल उसने पिया कहते क्यों हो उसको विषधर क्यों पकड़ते हो उसका अधर धीरज नहीं गर तुम रखते वश में गर खुद के नहीं रह सकते तो क्यों चलते हो …

बिटिया

बिटिया जबसे तुम आयी हो जीवन में नयी खुशियाँ लायीं होपूरी की तुमने मेरी अभिलाषाभर गयी है जीवन में अब आशा तुमसे मेरा जीवन हुआ पूर्णहुआ मैं जीवन संघर्ष में उत्तीर्णआने से तुम्हारे गूंजी आँगन में किलकारीरंगीन हुई मेरे जीवन की चित्रकारी तुम हो मेरे जीवन का सारांशतुम हो मेरा अपना भाग्यांशतुम ही हो अब …

हृदयनाद

चित्कार आज मष्तिस्क में है जीवन हाला पी जाने की कि कैसे करूँ मैं खाली ये प्याला हो रहा कहीं नव जीवन कोपलित ह्रदयनाद भी हो रहा इस प्रकार नहीं रहा अब जीवन से सम्बन्ध अश्रुओं की माला मैं पीरों रहा पर कैसे करूँ खाली ये प्याला राह नहीं मिलती मुझे अब भटक गया हूँ …

सबसे बड़ी चुप

छल कपट की दुनिया है हर एक है दूसरे से आगे बस कोई कह जाता है अपनी विपदा कोई शांत सहता रहता है सर्वदा स्वर ऊँचा कर कहते हैं जो क्या दबा जाते हैं छल अपना क्या अपने मीठे शब्दों में  कपट छुपा जाते हैं अपना शांत कहीं कोई है जग में तो नहीं उसके …