Month: June 2014

कहत नसीबा

कहत नसीबा नहीं कोई रस्ता नहीं कहीं कोई साथी तेरा दूर दूर तक देख चल तू नाप अपनी ज़िन्दगी की रहे ना है कोई राह जन्नत को ना कोई नज़र दोजख की चलना है अकेले तुझको राह अपनी ज़िन्दगी की कहत नसीबा नहीं को आसरा तेरे आब-ऐ-तल्ख़ को बहाना होगा खून-ऐ-जिगर सरे राह तकल्लुफ सहकर …

रुदन

रुदन है ह्रदय में, हाहाकार है मची आज इस संसार में है तेरी कमी मंशा क्या है जीवन में तेरी कि आज रुदन से है जीवन में कमी प्रयासरत हैं तेरी प्रसन्नता के किन्तु नहीं ज्ञात तेरी मंशा रुदन का ही स्वर है उत्तर आज हर ओर है रुदन का ही अस्तित्व खोज रहे हैं …