यूँ ना जा तू आज दामन छोड़ कर
कि इस दामन में तेरा बचपन पला है
इस आँचल ने तुझे तपिश में ढंका है
इसी आँचल की छाँव में तेरा लड़कपन गुजर है
ना आज तू इस दामन को बेज़ार कर
ना दुनिया के सामने अपनी माँ को शर्मसार कर
ज़िद है गर तेरी कि तुझे खुद चाहिए
तो चल उस राह पर जहाँ खुदा तुझे ढूंढे
ज़िद गर तेरी है दौलत पाने की
तो चल उस राह पर जहाँ दौलत तुझे चूमें
ना जा तू आज यूँ दामन छुड़ा कर
कि कहीं तू दुनिया के थपेड़ों से झुलस ना जाए
माँ की ममता का यूँ ना उड़ा मखौल
कि कहीं तू माँ के अस्तित्व को ना मिटा दे।।