Month: January 2016

कान्हा – सुन मेरी पुकार

ना तेरी बांसुरी ना तेरा माखनआज मोहे दे दे तू अपना चक्रना है अब ये महाभारतना चाहिए मुझे अस्त्रों में महारत मत बन तू मेरा सारथीमत बना मुझे तू अर्जुनआज बन तू मेरा साथीकरने को नए जग का सृजन कलयुग के अन्धकार में आजडूब गया है मानवधर्मफ़ैल रहा अधर्म चहुँ औरनहीं दिखता मानवता का छोर …

कुछ दूर निकल आये हैं

कुछ दूर निकल आये हैं घर की खोज में  अकेले ही निकल आये हैं   एक नए घर की खोज में  साथ अब ढूंढते है तेरा घर की खोज में  एक था वो दिन जब रहते थे तेरी छाँव में  फिर दैत्यों ने किया दमन तेरी गोद में  लहू की नदियां बहाई, तेरी धरा पर  बहनो की …