आज इस धरा पर लहू के दो रंग
एक चढ़ गया मातृभूमि को नमन करते
और एक हो गया श्वेत
मातृभूमि का करते हुए शील भंग
वीर सपूत छाप रक्तिम छोड़ गया
चढ़ गया माँ के चरणो भेंट
श्वेत लहू धारक किंतु
कर रहा लाल माँ की ही कोख
लहू के दो रंग देखे मैंने
हुआ कितना मैं लज्जित
सीमा पर बलिदान दे रहा सैनिक
छाप रहा अराजकता यहाँ हर दैनिक
लहू के दो रंग हुए इस धरा पर
एक है रक्तिम और दूसरा श्वेत
एक लाल कर गया माँ की चुनर रंग
दूसरा अब भी कर रहा माँ का शील भंग।।