लहू तेरा बहा है आज लुट रही कहीं तेरी अपनी लाज नहीं किंतु तेरे लहू में वो रंग नहीं उस लुटती लाज के कोई संग कहीं दूर कोई धमाका हुआ किसी का बाप, भाई, बेटा हताहत हुआ छपा जैसे ही यह समाचार गरमा गया सत्ता का बाज़ार नहीं तेरे लहू से इनको कोई सरोकार …
Month: March 2016
The day is lit with a torch And Sun has gone down the shade For The Violence has marred its march Blood is shattered all across Red is the color of even the moss Culling humans is in the season Death is drooling for this reason The day is lit with the torch For The …
चिंतन मनन की यह धरा थी आज इसपर भी मंथन कर दिया अनेकता में एकता की यह धरा थी आज उसको भी तुमने तोड़ दिया सागर मंथन से निकला विश पी शिव शम्भु ने जग को तारा था अब इस धरा मंथन का विश कौन शिव बन पी पाएगा उस युग में तांडव कर शिव …
यही सब चल रहा है बरसों से हो रहा सीताहरण सदियों से सभ्यता का कर रहे चीरहरण मना रहे शोक कर अपनो का मरण ना स्वयं अब जिवीत हैं ना जिवीत है इनमें मानवता विलास का करते है सम्भोग फैला रहे केवल दानवता यही सब चल रहा है बरसों से अम्ल बह रहा है नैनों …
They fill it to the hilt with rock Claiming it to be something like stock It always gives me jitters and shock As is it is for them to price the life to mock They say it as the freedom When they themselves do it seldom They call it as their right to speech When …
विष से भरा है आज मेरा प्याला जीवन मंथन की है यह हाला कटु है आज हर एक निवाला विष से भरा है आज मेरा प्याला कैसा है यह द्वंद्व जीवन का हर पल है जैसे काल विषपान का कैसा है यह पशोपेश मेरा हर ओर दिखता मुझे विष का डेरा ना मैं शिव हूँ ना है …
हर हर महादेव जय शिव शम्भो बिगड़ी बना हर वर दे हमको जिस पाताल में आज है धरा जिस पाताल में है अथाह विश भरा उस पाताल से धरा को तू निकाल एक बार फिर आज बन तू त्रिकाल हर हर महादेव जय शिव शम्भो बन त्रिकाल पाप मुक्त कर तू धरा को उठा त्रिशूल …