याद हैं मुझे वो लम्हात
जब हुआ था दीदार तेरा
क्या हंसीं पल था
क्या हंसी था मंज़र
चहरे पर तेरे उडती वो लट
आँखों में मेरी मौजूदगी का सवाल
हाथों में उन चूड़ियों की खनक
होठों पर तैरती एक मुस्कराहट
वो मंज़र वो पल वो लम्हात
बस गए हैं दिल में मेरे
दिया तेरी चाहत का दिल में जला
राह तेरी तक रहा हूँ अब मैं
जो नशा है इस इंतज़ार में
कैसे बयान करूँ में तुझसे
बस अब एक ही इल्तेजा है तुझसे
तू भी कर ले मोहब्बत मुझसे||