क्या थी खता

गर धडकन ही बंद करनी थी
तो इस पत्थर को दिल क्यों दिया
गर अंधेरों में तन्हा छोड़ना था
तो जिंदगी में उजाला बन आई क्यों

क्या खता थी हमारी कि ये सिला दिया
बन मोहब्बत आई मेरी जिंदगी में
और तन्हाई का दामन थमा गई
ग़मों से तू मेरी जिंदगी डुबो गई

इश्क में हमने कभी सौदा ना किया
और सौदे में तुमने हमारा अमन मांग लिया
गर अंधेरों में तन्हा ही छोड़ना था
तो जिंदगी में रौशनी बन क्यों आई

गर धडकन ही बंद करनी थी
तो इस पत्थर का दिल क्यों बन आई
क्या खता थी हमारी जो ये सिला मिला
जिंदगी में हमें तन्हाई का गिला मिला

Comments

  1. Rebellion

    Khata to shayad ye thee ki pyaar kar baithe
    bn soche bin jaane kisi gair ko apna samajh baithe
    naa unko kabhee tumhaari kadra thee
    naa thaa unko tumhare pyaar se israar
    bas wo to baithe they apnee duniyaa mein
    hoke apne rup aur jawaani par magroor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *