परेशाँ गर वो हुए रातों में जाग कर
तो ये उनकी दीवानगी नहीं
तेरी जुल्फों की क़यामत थी
गर उसे तुझसे इश्क हुआ
तो ये उसकी नासमझी नहीं थी
था ये तेरी अदाओं का गुनाह
गर उन्होंने काटी ये रातें ख्वाबों में
तो ये उनके ख्वाबों की ताबीर नहीं
थी ये तेरी बेफवाई का सबूत
ना हंस यूँ उनकी बेचैनी पर बेहया
कि उनका जनाजा निकलेगा
कर रुख तेरी ही डोली की ओर
तो ये उनकी दीवानगी नहीं
तेरी जुल्फों की क़यामत थी
गर उसे तुझसे इश्क हुआ
तो ये उसकी नासमझी नहीं थी
था ये तेरी अदाओं का गुनाह
गर उन्होंने काटी ये रातें ख्वाबों में
तो ये उनके ख्वाबों की ताबीर नहीं
थी ये तेरी बेफवाई का सबूत
ना हंस यूँ उनकी बेचैनी पर बेहया
कि उनका जनाजा निकलेगा
कर रुख तेरी ही डोली की ओर