उम्मीद्दों में जिए हम

उम्मीद्दों के सहारे जिए हम आज हमें नाउमीदी ने है घेरा दामन तेरा पकड़ कर जिए हम आज तेरे दामन की राह में है डेरा ना कोई उम्मीद है हमें आज ज़िन्दगी से ना ज़िन्दगी ने जगाई कोई उम्मीद बस मायूसी है छाई चारो ओर एक सन्नाटा है हमें सुनाई देता जहाँ में आये थे …

आरज़ू

यूँ ही न भुला देना तू मुझको कि तेरी ही राह का मैं मुसफिर हूँ यूँ ही न ठुकरा देना तू मुझको  कि तेरा हमसफ़र बनने का ख्वाहिशमंद हूँ बहुत मुद्दतों के बाद तू है मिली मुझको यूँ ही सरे राह दामन न छोड़ देना बड़ी मुश्किलों से ये बंधन बना है यूँ ही जज्बातों …

परिणय की वर्षगाँठ

प्रतीत होता है जैसे कल की ही बात है वही कल जब तुमसे भेंट हुई थी वही कल जब हम मिले थे प्रतीत होता है जैसे कल की ही बात है किन्तु समय का पहिया घूम रहा था समय का चक्र अपनी गाती पर था जो बात कल की प्रतीत होती है आज उसको २ …

तेरी अदा

तेरी अदाओं में जो जादू है तेरी अदा में जो नखरे हैं तेरी अदा में तो नाजुकता है ऐ साकी जरा इस पैमाने में भर दे ——————————————————– तेरी अदाओं के सदके मर जाएंगे हम इनके चलते भर दे तू पैमाना ये वर्ना शराब के नशे में हम बहक जाएंगे ——————————————————– नशा जो तेरी अदाओं का …

आईने की शर्मिंदगी

काश आइनों में हकीकत बयां होती कि इंसा को अपनी जात पता होती आइना आज खुद शर्मिन्दा है इस कदर आइना आज खुद शर्मिन्दा है इस कदर कि अपने ही जहाँ में बिखर जाता है काश आइनों में हकीकत बयां होती तो ऐ खुदा  तेरी बसाई इस जहां में नापाक लोगों की इतनी आबादी ना होती ना …

Reflections

Reflections are said to represent life Shades of light be dim or bright Every reflection has its meaning Every reflection seems to fill a void Reflections always help represent the truth Reflections always try to break the myth but  Some reflections can actually take a swipe Those can clean the facts like a wipe When …