तन्हाईयों के दायरे मेंजब हुआ खुदा से दीदार हमनें पूछा क्यों खुदायाक्या सोच तुने बनाया जहाँगर बनाया ये जहाँतो क्या सोच तुनेइंसान को मोहब्बत करना सिखायाक्या सोच कर तुनेइस इंसान का दिल बनायागर इसे जज्बातों में घेरना ही थातो क्या सोच तुने इस इंसान का दिमाग सजायातन्हाईयों के दायरे मेंजब हुआ खुदा से दीदारतो खुदा …
Sitting through the meetingMy heart was lonely & seethingas it was all sad and sorryfor what’s not world’s worry first it was your thoughtthen your figure in my mindyour sweet voice in my earsechoing as those wind chimes All that I was able to gatherwas my heart and soul togethertrying to gallop away from crowdand …
एक महफ़िल कि खामोशी, एक शायर का इन्तेकाल हो सकती है| उसपर चंद अल्फाज़ ज़ेहन में आये थे, पेश करता हूँ – नगमें अफसानों के गाते हो और हमें दिवाना कहते हो अरे हमने दिल दिया है, किसी का दिल तोडा तो नहीं हमें बेवफा, बेगैरत, बेज़ार क्या कहते हो हम किसी के दिलों …
काव्य की इन पंक्तियों मेंलहू के दो रंग दिखते हैंशिव शम्भू की इस धरती परनरमुंड और कंकाल ही दिखते हैं अग्नि जो आज प्रज्वल्लित हुईकर रही नरसंहार हैविस्फोटों की इस गर्जन सेगूँज रही प्रकृति अपार है… मुकुट भारत के शीश काआज रक्त से सराबोर हैदेवों का निवास था जो कभीशान्ति का वहाँ अकाल है इतने …
शहर छोड़ चले हमचले अज्ञात अंधियारों मेंस्मृति बस रह गयी हैं उन गलियों चौबारों की जहाँ खेल हम बड़े हुएजहाँ सीखा हमने चलनाबोल चाल की उस दुनिया सेचले होकर हम अज्ञानी राह बदली शहर बदलेबदली हमारी चाल भीना बदला कुछ तोथी वो हमारी स्मृति ही भूलना चाहा बहुत हमनेचाह थी कुछ ऐसी हीछोड़ चले थे …
हिम की सिल्लियाँ उडी हवा मेंसाथ उडी कुछ मानव देह भीसर्द इस संध्या में गूंज उठी घाटीगर्जन हुई ऐसी, दहल गयी दिल्ली भी श्वेत चादर से ढंकी ये घाटी थी कभी शांती का प्रतीक आज सजी है ये लहू सेधधकती कुछ ज्वाला सी ज्वाला जो प्रज्वलित करती देवों की दीपमाला कोआज प्रज्वलन कर रही वोइस …
ज़र्रा रोशनाई जिसे कहते हो तुम कतरा-ऐ-खून-ऐ-जिगर है दीवानापन जिसे कहते हो तुम तुम्हारी मोहब्बत का आलम है कतरा कतरा जीते हैं बिन तुम्हारे तन्हा तन्हा सफर करते हैं यादों में आज बसे हैं वो दिन जो बस बेसहारा गुज़ारे हैं गर सोचते हो तुम कुछ यूँ कि हम बेज़ार कैसे जीते हैं तो ज़रा …
तकनिकी रूप में प्रगतिशील है मेरा देशफिर भी विचारात्मक रूप से गरीब है आज विश्व में द्वितीय सबसे बड़ा है येफिर भी गरीबों से भरा है मेरा देश कमी नहीं है धन और धान्य की यहाँकिन्तु जमाखोरों की तिजोरी में भरा हैहैं बहुत सी संपत्ति, धरोहर मेरे देश कीकिन्तु अन्य देशों में जमा है सब …
Sitting in the comfort of my roomListening to news and cursing groomFor I heard he burnt the brideFor dowry that hurt his prideAlas!! was the word I could sayI feel sad for her going away!! But that was not the only thingNext in line was a far cry to singDemonstrator threw a shoeOn a Leader, …
नज़रें हमारी जो उठीं, नज़ारे ना दिखेगर कुछ दिखा तो उनके चेहरे का नूरकिन निगाहों से हम उन्हें देखें कि दिखते हैं वो इश्क में चूर उन्हें देख उनकी निगाहों को ना देखेंकि उनमें हमारा ही अक्स नज़र आता है गर हया-ऐ-मोहब्बत में पलकें झुकाएं तो पैमाना-ऐ-शबनम में उनका नूर नज़र आता है नजदीकियां तो …