अंदाज़-ऐ-लफ्जात

चंद लाफ्जात ऐसे होते हैं, जिन्हें सुन कर रूह से एक आह निकलती है…..आज ऐसे ही कुछ कलाम पढ़ा तो एक रूह कि आह पर कुछ लफ्जात हमारे भी निकल पड़े….  पेश-ऐ-नज़र है वो चंद लफ्ज़ जिन्होंने हमारे कलाम को जन्म दिया – बयाँ ना कर पाई ज़ुबान जो लड़खड़ाई हम पे इल्ज़ाम बेवफ़ाई का! …

निवेदन

जीवन में ये स्थिरता ये ठहराव क्यों हैक्यों लगता है कि कुछ कम हैतेरे आने से पहले जो ना थातेरे आने के बाद आज सब है यदि आज कुछ कहीं कम है   तो है तेरे आलिंगन की अनुभूतीहै  वो मधुर मध्धम वाणी के बोलकम है आज समय तेरे साथ बिताने को ज्ञात है मुझे …

दर्द-ऐ-दिल

दिल यह कमज़ोर हुआ जाता है तेरी याद में बेचैन हुआ जाता हैकदम उस राह की ओर बढे जाते हैंजिस ओर तेरा अक्स नज़र आता है न कोई मंजिल है न ही कोई मंज़रसफर ये सिफर की कगार तक चला जाता हैअस्ताफ मेरे अपना दीदार करा दे कि अश्क अब शबनम के नज़र आते हैं …

चिलमन

कुछ यूँ ही बदला है खयालों मेंकि आज चाँद भी छुपा है बादलों मेंइन्तेज़ार था जिनके आने काना इल्म हुआ हमें उनके आहट का यूँ  छुपे थे वो उस चिलमन मेंजैसे आफताब छुपा हो पलकों मेंना हमारी नज़र उस ओर उठीना उनके कदम हमारी ओर बढे ना जानते थे हाल-ऐ-दिल उनकाना कभी जान पाते एहसासउनका …

हृदयगाथा

नैनं में नीर है, मष्तिष्क में अस्थिरताचित्त  मेरा है आज अशांति का प्यालाह्रदय में पीड़ा है, पीता मैं जिसकी हालाअर्पण की है जीवन ने मुझे ऐसी अश्रुमाला प्यास तेरी मैं कैसे बुझाऊं प्रिये  जब पीता हूँ खुद  ह्रदय की ही हालाव्यथा कुछ ऐसी है जीवन कीकि है मेरा मन ही एक मधुशाला मधुता जीवन की …

Mother

It’s tough to make her understandIt’s tough to understand herIt’s the most delicate situationWhen I deal with her She is my best Well WisherShe is my best friendShe holds the key to my lifeWhen she is around me Such Lovely is my relation with herSuch Divine is my bond with herI would die to see …

मेरा रब

दर्द-ऐ-दिल का गिला किससे करें जानिबकि यहाँ तो फिजाएं भी ग़मगीन हो चली हैंयहाँ हम हर कदम जार जार हुए जाते हैंवहाँ वो हमारी बेवफाई को जाहिर किये जाते हैंकहे जाते हैं वो हमसे ऐ कुछ यूँ ऐ खुदाकि हम अपने शौक में खोये जाते हैंक्या कहें उनसे कि निगाहे दर पर लगी हैंसर भी …