पथ में अडचने आएंगी बहुतसाथी कहेंगे सारे कटुवचनकिन्तु निश्चय कर तुम आगे बढ़ोअथक परिश्रम से तुम कभी ना डरो लक्ष्य पर केंद्रित करो तुम ध्यान संभल के करो अपना हर जतनकठीनाइयों का तुम करो सामनासफलता की सदा करो आराधना अडिग रखो तुम अपना विश्वासअचल रखो तुम अपना ध्यानतभी होगी जीत तुम्हारीतभी पूरी होगी तुम्हारी कामना
मैं गरीब बोल रहा हूँऔर मैं विचारों से गरीब हूँमेरी गरीबी पैसों से नहींमेरे अव्यक्त विचारों से है बचपन में अपने मैंनेममता की गरीबी देखीउस गरीबी से मेरेममत्व पर विचार अव्यक्त हैं पाठशाला में अपनी मैंनेशालीनता की गरीबी देखीउस गरीबी से मेरेशालीन विचार अव्यक्त हैं महाविध्यालय में मैंनेविध्या की गरीबी देखीउस गरीबी से मेरे कर्त्तव्य …
परेशाँ गर वो हुए रातों में जाग कर तो ये उनकी दीवानगी नहीं तेरी जुल्फों की क़यामत थीगर उसे तुझसे इश्क हुआ तो ये उसकी नासमझी नहीं थीथा ये तेरी अदाओं का गुनाह गर उन्होंने काटी ये रातें ख्वाबों में तो ये उनके ख्वाबों की ताबीर नहीं थी ये तेरी बेफवाई का सबूत ना हंस …
ढूंढता हूँ बहुत दिनों से मैंगहरे सागर में एक मोतीतपिश बहुत की है मैंनेजीवन अपना सवारने की तपन तो हुई बहुत मुझेगहन चिंतन मनन मेंदृढ़ निश्चय कर फिर भी चला मैं जीवन डगर पर अडचने बहुत सी आईंहुई बहुत सी द्विविधाकिन्तु अडिग रहा मैंअपने ही प्रयत्न में ना मुझे अब विजय की चाह है ना …
आहट जो हुई दरवाजे परउनके आने का एहसास हुआजब नज़रें उठीं उनकी ओरउनसे ही निगाहें चार हुई कुछ ख़ामोश थी उनकी निगाहेंकुछ खामोश हुई हमारी नज़रएक लम्हा कुछ यूँ ही गुजाराखामोश निगाहों की गुफ्तगू में कदम उनके भी लडखडाएज़रा हम भी डगमगाएइश्क का ये सफरथा ही पथरीली राह में ना आह निकली उनकी जुबां सेना …
ना दो मुझे यूँ ताने, ना दो मुझे गालियाँमैं खुद नहीं जन्मा, अंग्रेज मेरे जन्मदाता हैंबरसों से सत्ता के कमरों में कैद हूँचंद अफसरों का में एक सेवक हूँकूटनीति की चिकनी मिटटी से लिपातुम्हारे ही आलिंगन में सजी एक सेज हूँसदिओं के इस नाते को क्या ऐसे ही छोड़ दोगेएक अन्ना के कहने पर नाते …
The day when I woke upFrom my dream of loveI was sad, I was gloomy For I was facing the reality Life seemed all to harshWithout my beloved’s charm She was gone is what I knewIt was like a bitter pill to chew I was wondering if it were trueCouldn’t accept till curtains drewI always …
नज़र अंदाज़ करना तो एक बहाना हैकिसी को नज़रों से गिराने का गुनाह हैयादों के चिलमन से उनको देखोउनके साथ बिठाये उन लम्हात को देखोक्या सितम कर बैठे हो तुम उनपरजिंदगी से अपनी उन्हें निकाल करबढ़ा कदम जरा उन्हें आगोश में लोअपनी जुल्फों के साये में उनको अमन दोजरा उस गुज़ारे लम्हात को जीना सीखोउनकी …
रात के अंधियारे में क्या खुद से डरते हो क्या उन सन्नाटों में अपनी धडकन से डरते हो तोहफा हमारा तो एक खुली किताब था जिंदगी के अंजाम सा एक खुला आसमान था ना जाने यूँ तुमने सौगात को सजा समझा ना जाने क्यूँ तुमने वफ़ा को इश्क समझा हमनें तो साथ निभाने का वादा …
आज कुछ यादें ताज़ा कर रहा हूँवो यादें जो मेरी अपनी हैंवो यादें जो मेरे जेहन में हैंवो यादें जो मुझे धोका नहीं देंगीवो यादें जो मुझे कभी नहीं छोडेंगीवो यादें जो मेरी तन्हाई की साथी हैंवो यादें ओ तेरी बेवफाई का कलाम हैंवो यादें फिर भी मेरी अपनी हैंवो यादें वो बेवफा नहीं हैंआज …