Shades of life presented to me The kinds to bend my knee But the bent of my knee Made life to be stung by bee Writing of fate was right there on card Poison of the sting was pretty hard The pain took its toll on my life Felt like my heart was torn apart …
शिव की प्रतिमा बन बैठा हूँ आज हलाहल पीकर भस्मासुर को मैं वर दे चुका आज अपनी धुनि रमाकर समय अब पुकार रहा मुझे है पुकार धुनि तजने की रच मोहिनी अवतार एक बार करना है भस्मासुर पर वार शिव की प्रतिमा बन बैठा हूँ देकर भस्मासुर को मैं वर हलाहल भी पी चुका जीवन मैं …
शिव से पूछो तुम क्या है मुझमें क्यों आज शिव है मुझमें हाला मैं क्या पी आया जग की क्या बन बैठा हूँ शिव की प्रतिमा तन्द्रा ना करो भंग मेरी तुम ना करो मुझसे अब कोई छल कि कब मैं शिव बन जाऊं कि कब मुझमें बस जाए शिव हाला मैं बहुत पी चुका जीवन में बहुत …
मुस्कुराहट से मेरी हाल-ऐ-दिल बयान नहीं होता नज़रों से मेरी मेरे ईमान का गुमान नहीं होता सोचते हो तुम गर मुझे जानते होतो मेरे दीदार से मेरे दिमाग का इल्म नहीं होता कहीं गर तुम मेरे आब -ऐ-तल्ख़ देखोगेतो कहीं मेरे दर्द का हिसाब मत लेनाकि मेरे चेहरे के इंतेखाब-ऐ-आलम सेमेरी हार का हिसाब मत लेना मुस्कराहट …
I still remember the summer time I still remember the wind chime I still remember when our words rhyme I still remember our partnership in crime Over the years of life that passed Through tick and thins that crossed You always had a company Whenever you felt empty and lonely I trusted you forever and …
ज़िन्दगी से जो मिला वो गम ना थे कुछ गर वो थे तो लम्हों के तज़ुर्बे सीने से लगाया जिन्हें वो गम ना थे कुछ गर वो थे तो तमन्नाओं के जनाजे तसव्वुर से थे वो लम्हे हमारे जिन्हें हमने बुना था तमन्नाओं के सहारे तजुर्बों ने हमको दिखाई ऐसी असलियत कि गमों से लगा …
ना हालात ना ही आसार मेरी ज़िंदगी हैकि ज़िन्दगी नहीं बनती इनसे मुक्कमलतासीर इनकी मिलती जरूर ज़िन्दगी मेंलेकिन ज़िन्दगी इनकी मोहताज़ नहीं चलें हम ज़माने के साथ कभीया कभी ज़माना चले साथ हमारेज़िन्दगी में इसका अहम इतना नहींजितना है हमारी ज़िंदगी का हमारे लिए सोचते हैं अक्सर हालात यूँ न होतेकी अभी आसार भी ऐसे …
Did you ever hear the voiceThe voice of LoveDid you ever hear the language The language of Love Did you ever witness that communicationThe communication of LoveI’ll bet, No is the answerFor the Love is never defined in words The Game of Love is always playedOn the turf of HeartsWhere some win some lose But …
इस दुनिया में दर्द और भी हैकहीं भीड़ में एक दर्द और भी है हर ओर मैं देखता हूँ दर्द का मंज़रकि इस दर्द में तड़पे परवाने और हैं दर्द किसका क्या है, इल्म नहीं मुझेलेकिन दिखती दुनिया दर्द से सराबोर है हर मोड़ पर सोचता हूँ मिलेगा मेहरबाँ कोईकि महकाएगा इस ज़मीं को सुर्ख …
बद्दुआ में भी तो शामिल है दुआतो क्या हुआ तुमने हमें बद्दुआ दीकहीं तुम्हारे जेहन में दुआ के वक़्तइस काफ़िर का नाम तो शुमार हुआ कि ज़िन्दगी भर की बद्दुआओं मेंइस काफ़िर का नाम लेकरअपनी इबादत में ऐ ख़ुदादेने वाला मेहरबाँ तो हुआ गर दुआओं में मेरा नाम ऐ खुदातेरे इल्म में ना आया कभीतो …