Abstract Poems

चेहरा तेरा

देखूं जब भी चेहरा तेरा दिखे मुझे प्यार तेरा हो चाहे फिर सांझ सवेरा दिखे मुझे सिर्फ प्यार तेरा लट यूँ उलझी लटके सर पर जैसे हो मेरे राग की दुल्हन आँखों से छलके बूर तेरा देख पढूं में इश्क का कलमा देखूं जब भी चेहरा तेरा ना रहे मुझे होंश जरा फिर हो चाहे …

निर्णय

जीवन की डगर पर हमराह तो बहुत मिले जीवन की इस डगर पर अंत तक का साथ ना मिला मिले बहुतेरे जग में हर किसी की थी अपनी राह इस डगर पर साथ मेरे ना बना कोई हमसफ़र जीवन संध्या के पल पर तुम मिले तो कुछ आस बंधी कि जीवन डगर पर हमें भी …

ज़िन्दगी का एहसास

ज़िन्दगी में प्यार का प्यार में तकरार का तकरार में चाहत का चाहत में मोहब्बत का अपना ही एक सिला होता है मोहब्बत में जुदाई का जुदाई में दर्द का दर्द में चाहत का चाहत में ज़िन्दगी का अपना ही एक जज्बा होता है जज्बातों की इस महफ़िल में शुमार जब तुम्हारा खुमार हो तुम्हारे …

एक खबर से दबी दूसरी ख़बर

सरबजीत सिंह की मृत्यु ने देश तो झंकझोर कर रख दिया, और इसपर मेरे एक मित्र अनूप चतुर्वेदी ने एक कविता लिखी….जिसको मैं आपके लिए प्रस्तुत कर रहा हूँ|  किन्तु उनकी कविता ने मुझे चंद पन्तियाँ लिखने पर प्रेरित किया, जो उनकी कविता के बाद आपके लिए प्रस्तुत हैं – अनूप चतुर्वेदी की कविता – …

जीवन चैना

कित जाऊं मैं तोहे ढूँढने कित जाऊं मैं तोहे पाने बीते जीवन के सब रैना छुपे हो कहाँ ओ मोरे चैना बिन चैना ये जीवन सूना सूनी बगिया घर भी सूना काट खाए मोहे बेचैनी भूली बिसरी है जीवन की कहानी ना जाने कहाँ खो गए तुम चैना ना जाने कैसे बदल गए ये रैना …

ख्वाबों की परी

चलो जो दो कदम साथ मेरे तुम्हारे साथ से प्यार हो जाए थामो जो प्यार से हाथ मेरा तो अपने ही हाथ से प्यार हो जाए रात को जो आओ ख्वाबों में तो उस रात से हमें प्यार हो जाए जिस बात में आये ज़िक्र तुम्हारा तो उस बात से प्यार हो जाए क्या कहें …