दिल ही दिल में डूबे जाते हैं राहों में हम खो जाते हैं ये हमें क्या हुआ क्या हमें प्यार हुआ – २ यादों में बस तुम ही हो ख्वाबों में बस तुम ही हो ख्यालों में है तुम्हारी बस्ती क्या हमें प्यार हुआ – २ राहों में हम खो जातें हैं ख्वाबों में तुम्हे …
है मेरे प्यार की सच्चाई यही जैसे मैं गम में हंसता रहूँ मुझे वो गम भी अज़ीज़ है कि गम में उनकी याद है वो याद मुझे अज़ीज़ है कि याद में उनका अक्स है गर खुदा ने किस्मत में यही लिखा है तो मैं मोहब्बत का परवाना बन जीता रहूँ गर जिंदगी में यही …
आँखों में आज जो ख्वाब हैं होठों पे आज वो राग है सच जो हुए सपने मेरे जहाँ मेरा रंगीन है मिल ही गई मंजिल मेरी बाँहों में है जन्नत तेरी ओ साजना, ओ मेरे सजना खिल सी गयी जिंदगी की कली गुजर गए वो लम्हात भी सच जो हुए सपने मेरे मिल ही गई …