Contemporary Poetry

बरसों से यही सब चल रहा है

यही सब चल रहा है बरसों से हो रहा सीताहरण सदियों से सभ्यता का कर रहे चीरहरण मना रहे शोक कर अपनो का मरण ना स्वयं अब जिवीत  हैं  ना जिवीत है इनमें मानवता विलास का करते है सम्भोग फैला रहे केवल दानवता यही सब चल रहा है बरसों से अम्ल बह रहा है नैनों …

क्या घर मेरा बन जाएगा शिवाला

विष से भरा है आज मेरा प्याला  जीवन मंथन की है यह हाला  कटु है आज हर एक निवाला  विष से भरा है आज मेरा प्याला  कैसा है यह द्वंद्व जीवन का हर पल है जैसे काल विषपान का  कैसा है यह पशोपेश मेरा  हर ओर दिखता मुझे विष का डेरा   ना मैं शिव हूँ ना है …

ख़बरों को हम बेचते हैं

कुछ पंक्तियाँ भारत के पराधिन मानसिकता वाले भारत के अजनबी अंग्रेज़ी भाषा के साहित्यकारिक पत्रकारों के लिए!! छोड़ आए हम अपनी शर्मोहया करते है बस बदज़ुबानी बयाँ  देश की हमें परवाह नहीं वामपंथ के हैं हम राही करते हैं बस ख़ुदपर गुमान नहीं देशभक्ति का हमपर निशान चाहते हैं बस धन धन धन सुनते हैं …

लहू के दो रंग

आज इस धरा पर लहू के दो रंग एक चढ़ गया मातृभूमि को नमन करते और एक हो गया श्वेत  मातृभूमि का करते हुए शील भंग वीर सपूत छाप रक्तिम छोड़ गया  चढ़ गया माँ के चरणो भेंट  श्वेत लहू धारक किंतु कर रहा लाल माँ की ही कोख लहू के दो रंग देखे मैंने …

अभ्यास

जितना भी तुम अभ्यास कर लोभारत नहीं तुम तोड़ पाओगेप्रलय की भी शक्ति जोड़ लोबाल बाँका नहीं कर पाओगे ईश्वर ने है यह सृष्टि रचिबनाया उसने यह भारत खंडकितना भी तुम प्रयास करलोरहेगा भारत सदैव अखंड वर्षों से हुए बहुत प्रयासकिया इसने सब आत्मसातजो भी आया यहां रह गया यहीं का बनकर जितना चाहे तुम …

वन्दे मातरम की हुंकार

प्रहर अंतिम है रात्रि का प्रहार अब हमें करना है एक क्षण के लिए भी अब अर्थ नहीं जानना चित्कार का यूद्ध का उदघोश हुआ है वीरों के बलिदान से करना है अब अंत इसका  आतंकियों की रक्तिम छाप से ब्रह्मा मुहूर्त का बिगुल बजेगा विजय के शंखनाद से वीरों का सम्मान होगा शत्रु की …

धरा के वीर

कहते नहीं जब थकते तुम ये बात कितनी स्याह होगी अब ये रात बिछाते हुए आतंकवाद की बिसात छुप क्यूँ जाते हो यूँ अकस्मात् किस अफ़ज़ल का तुम बदला लोगे भारत के क्या तुम टुकड़े करोगे हर अफ़ज़ल को एक पवन मारेगा किसी मक़बूल को ना महाजन छोड़ेगा कश्मीर का तुम स्वर बनते हो उसी …

कैसा है ये लोकतंत्र

कैसा है ये लोकतंत्र कैसा है ये जनतंत्र हैं एक मंच पर एकत्रित  भारत विरोधी मित्र स्वतंत्रता की अभिवक्ति का करते हैं दुरुपयोग उस शक्ति का करते हैं राष्ट्र विरोधी बातें कहते हैं काली होंगी और रातें करते हैं आपत्ति राष्ट्र ध्वज लहराने पर लज्जित होते हैं वन्दे मातरम् बोलने पर सर झुकाते हैं आतंकी …