Poem – Hindi

कान्हा तू अपनी बांसुरी सुना

कान्हा तेरी बांसुरी सुना अपने लड़कपन की कहानी सुना कहाँ गोपियों संग तू खेला बिरज में कहाँ माखन चुराई तूने गोकुल में कहाँ तूने बालपन बिताया कान्हा तेरी बांसुरी सुना अपने लड़कपन की कहानी सुना अवतरित जो हुआ तू द्वापर में कहाँ तुने अपना बालपन बिताया कहाँ तुझे मैया ने आँचल में छुपाया काल कोठारी …

तेरे नैनो की भाषा

तेरे नैनो की भाषा जाने ना मेरे नैन तेरे नैनो की भाषा जाने ना ना जाने क्या कहते हैं तेरे नैना ना जाने क्या छुपाते हैं तेरे नैना मेरे अंतर्मन में मचा कोलाहल ना जाने क्यों चुप हो जाते हैं तेरे नैना जाने किस घडी में क्या कहते हैं ना जाने क्यों ये अकस्मात चुप …

सत्ता का सच

बहुत खुश हो लिएबहुत कर किया गुणगानकुछ दिन और रुक जाओउसके बाद करना बखान पंजा कसो, कमल उठाओया हाथी की करो सवारीसाइकिल से यात्रा करोया कहो झाडू की है बारी चाहे कुछ कर लो तुम जनतानहीं बदलना इस राष्ट्र का भाग्यजिस दल में तुम झांकोगेभ्रष्टों का ही अम्बार मिलेगा आज ये नेता देते करोडोपाने को …

बगुला भगत नेता

बैठ ताल किनारे दरख़्त सहारे देख रहा मैं मछरियों का खेला कैसे अठखेलियाँ वो करती कैसे एक एक दाने पर झपटती ऊपर शाख पर बैठ बगुला भी देख रहा था सारा खेला एक दांव में गोता लगा कर चोंच में भींच लेता मछरी क्षण भर के इस हमले से सहम सी जाती मछरिया गोता लगते …

कान्हा कान्हा पुकारूं

कान्हा कान्हा पुकारू मैं इस कलयुग में  द्वापर के युगपुरुष को ढूँढू मैं कलयुग में कह चला था कभी कान्हा “यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवती भारत अभ्युथानम अधर्मस्य तदात्मानं श्रीजाम्यहम” किन्तु आज नहीं आता नज़र कान्हा कान्हा पुकारूँ में  इस कलयुग में ढूंढूं तुझे आज में  पापियों भरे इस जग में अधर्मी आज हो चला …

भंग का रंग

बैठ धरा पर देख रहे थेस्वर्ग सा मंजरनाम ले भोले कागटक रहे थे भंग जो आनंद मिला भक्ति काजो हुआ जीवन दर्शनना था कुछ ऐसा बचाजो ना किया किसी को अर्पण निद्रगोश में जब समायेजग सारा लगा न्याराजब खुले चक्षु हमारेहुआ असल ज्ञानार्जन बैठ धरा पर ले भोले का नामभंग के रंग में किया स्वर्ग …

धरा का मंजर

आज अम्बर में उड़तेमंजर यूँ सामने आयादेखा का धरा का जो रूपह्रदय आनंदित हुआ बादलों की चादर ओढेअम्बर से मैं चलाचादर ज्यों हटतीदेखता धरा पर तुषार धवल तुषार धवल की परतों सेदिखती वृक्षों की शाखाएंवृक्षों की शाखाओं तलेदिखती मानव बस्ती प्रकृती और मानव की रचना केदेख मेल को ह्रदय उल्लासित हुआदेख अम्बर से तुषार धवलबादलों …

ॐ हरि हर हर नमः शिवाय

ॐ हरि हर हर नमः शिवायॐ हरि हर हर नमः शिवायतज संसार बने तपस्वीचढ़ कैलाश बने सन्यासीधरी मृगछाल धरी शरीर पर भस्मीॐ हरि हर हर नमः शिवायॐ हरि हर हर नमः शिवायकर विषपान देवजन तारेधर नाग जो कंठ पर आवेजग में आज नीलकंठ कहावेॐ हरि हर हर नमः शिवायॐ हरि हर हर नमः शिवायरहे जो …

जीवन से जीवन का नाता

जीवन से जीवन का है ये कैसा नाता नहीं संसार में जो इसको समझता हर पल हर क्षण लेता एक परीक्षा कैसे कोई पूरी करे जीवन की समीक्षा हर रिश्ता हर नाता बंधा अलग डोर से रिश्तों के द्वन्द में जीवन उलझता हर ओर से कैसे सुलझाए कोई रिश्तो की ये गुत्थी दर लगता है …

बिन तिहारे

बिन तिहारे ये जग सूना  बिन तिहारे ये संसार अधूरा जो मैं जग में ढूंढा किया तिहारे चरणों में जा मिला मात-पिता तुम मोरे बिन तिहारे ये संसार अधूरा जनम से चला संग तिहारे अधर खोल सीखा बोलना कैसे भूलू वो बिसरी बातें कैसे भूलू वो बिसरे दिन गोद में तिहारी निकला बालपन आँगन में …