टूटना तो आइने की किस्मत हैआपकी खूबसूरती कि ये एक खिदमत हैसोचता हूँ इस मोड पर आकरक्यूँ ना आपसे ये सवाल करूँकि कहीं किसी मुकाम परक्या कभी किसी पथ्थर को तराशा हैयूँ देखिये कि शीशे की मूरत नहीं बनतीपथ्थर तराश इंसान इबादत करते हैं
हमने दो लफ्ज क्या कहे इश्क परकि दुनिया ने हमें यूँ सुनायान हम सोच सके कि क्या है खता हमारीकि काँटों से हमारी सेज को सजायाना जानते थे कि वो लफ्ज हमारेकरेंगे हमें इस कदर रुसवाकि बेआबरू कर हमेंयूँ जार जार करेगी दुनियाकैसे कहें उनसे हम अपनी कहानीकैसे बयां करें हाल-ऐ-जिंदगानीक्या कहें कि क्या दर्द …
Just a few minutes back, I wrote a Poem for which the catalyst was another post that I read. The post is written by a beautiful and sweet friend of mine. And she is the one who writes few words here and there to act as catalyst for my brain to generate the thoughts and …
खुशी ना ढूंढ तू अपनी किसी तमन्ना मेंकि दर्द ही मिलता है इस गली जाने सेना कर तू रोशनाई को इस कदर परेशाँकि हो जाए स्याह ये खून तेरे जिगर काखुशी ढूंढनी है गर तुझे कहीं ऐ बंदे तो जा तू खुदा के घर उसकी इबादत मेंखुशी गर तुझे मिलनी है कहीं ऐ बंदेतो जा …
तिनका तिनका जोड़ आशियाँ यूँ सजाना ना हो कोई रुसवा न रहे कोई कहीं तन्हा ख्वाबों को भी कुछ इस कदर सजानाकी आँखों की राह ना टूटे दिल का अफसाना ऐ राहगुजर, राहगीर में ना ढूंढ हमसफ़रकि राह से यूँ बेगार बेवजह ना गुजरजीना मरना तो इस कायनात का खेल हैइसे तू अपनी आह से …
यादें गर खामोश कर जाती तो न होता ये दिल बेचैनना होते रूबरू इस कदर गम-ऐ-जिंदगी सेशामों तन्हाई ना करती इस कदर गुफ्तगूंना होती जिंदगी में गहरी ज़ुत्सजु वादे उनके यूँ बेसब्र ना कर जातेगर बातों में उनकी शान-ऐ-वफ़ा ना होतीबातें उनकी जो आती है याद तुम्हेंसाबित कर जाती हैं ईमान उनका कुछ थे वो …
मौसम तो है वही पुराना लौट आई पुरवाई भी ना जाने क्यूँ लगता है की हो तन्हाई और वो नहीं सोचने पर हम मजबूर हुए, पूछा हमने खुदा से भी समझ न सके ये दुरियाँ, यादों के साये में भी इन्तहा लगती ये आरज़ू-ऐ-इश्क की है कि आरज़ू की है ये जूत्सजू ये दिल डूबा …
कि हया शर्म लाज लज्जा है तो इन आँखों मेंपर कहीं गहराई में छुपी है किसी कि खामोशीदुनिया को दिखती है सिर्फ इनकी मासूमियतकि छिपी है कहीं इनमें कोई सच्चाई है तो कुछ गहराई इन आँखों मेंकि दिल का दर्द इनमें सिमट आता है कुछ तो है इन आँखों मेंकि होठों कि मुस्कान तक दबा …
कौन कमबख्त कहता है तुझे काफिर गर बात मेरी करते हो ऐ जानिब तो जानो कि मैंने खुदाई को रुसवा किया है अक्स पे मैंने खून-ऐ-रोशनाई से ज़िक्र किया है कि इबादत हम खुदा की क्या करें जब खुदा ने ही ज़ख्म बेमिसाल दिया है कि आलम कुछ इस क़द्र है बेसब्र खुदा का ना …
गर अपने होंठो पर सजाना है तो खुदा कि इबादत को सजागर कुछ गुनगुनाना है तो जिंदगी के नगमें गुनगुनाकि ये सफर नहीं किसी सिफार कि कगार काजानिब ये है अक्स तेरी ही शक्शियत काजिंदगी का मानिब समझ ऐ राहगुज़रकि राह में थक कर मंजीलें नहीं मिलतीसमझ बस इतना लीजे ऐ खुदा के बंदेकि यादों …