कहते नहीं जब थकते तुम ये बात कितनी स्याह होगी अब ये रात बिछाते हुए आतंकवाद की बिसात छुप क्यूँ जाते हो यूँ अकस्मात् किस अफ़ज़ल का तुम बदला लोगे भारत के क्या तुम टुकड़े करोगे हर अफ़ज़ल को एक पवन मारेगा किसी मक़बूल को ना महाजन छोड़ेगा कश्मीर का तुम स्वर बनते हो उसी …
कैसा है ये लोकतंत्र कैसा है ये जनतंत्र हैं एक मंच पर एकत्रित भारत विरोधी मित्र स्वतंत्रता की अभिवक्ति का करते हैं दुरुपयोग उस शक्ति का करते हैं राष्ट्र विरोधी बातें कहते हैं काली होंगी और रातें करते हैं आपत्ति राष्ट्र ध्वज लहराने पर लज्जित होते हैं वन्दे मातरम् बोलने पर सर झुकाते हैं आतंकी …
ये तेरा ये मेरा, ये रिश्ता हमारा कैसा है ये ईश्वर का खेला कि तू है मेरी जान कैसे रहूँ मैं तेरे बिन-२ जीवन की राहों में साथ हो तेरा यही है सदैव विश्वास हमारा करते हैं ईश्वर से यही हम प्रार्थना कि संग तेरे ही जीवन है जीना – २ श्रिश्टी के रचियता की …
ना तेरी बांसुरी ना तेरा माखनआज मोहे दे दे तू अपना चक्रना है अब ये महाभारतना चाहिए मुझे अस्त्रों में महारत मत बन तू मेरा सारथीमत बना मुझे तू अर्जुनआज बन तू मेरा साथीकरने को नए जग का सृजन कलयुग के अन्धकार में आजडूब गया है मानवधर्मफ़ैल रहा अधर्म चहुँ औरनहीं दिखता मानवता का छोर …
कुछ दूर निकल आये हैं घर की खोज में अकेले ही निकल आये हैं एक नए घर की खोज में साथ अब ढूंढते है तेरा घर की खोज में एक था वो दिन जब रहते थे तेरी छाँव में फिर दैत्यों ने किया दमन तेरी गोद में लहू की नदियां बहाई, तेरी धरा पर बहनो की …
नज़रों के सामने हमने वो देखा है हर हस्ती को आज हँसते देखा है ख़ुशनुमा आज हर रूह है शबनम भी आज चमकती चाँद सी है फैला है उजाला हर और बयार भी हल्की हल्की बहती है आज क़ुदरत का नग़मा सुन रहा मैं हर और ना किसी की आज तवज्जो है ना कोई कर …
साँझ पड़े बैठा नदिया किनारे सोच रहा मैं बैठ दरख्त के सहारे कितनी सरल कितनी मधुर है ये बेला है कौन सा ईश्वर का ये खेला संगीतमय है जैसी ये लहरों की अठखेलियाँ कितनी मद्धम है पंछियों की बोलियाँ कहीं दूर धरा चूमता गगन कौन से समय में लगाई ईश्वर ने इतनी लगन कितनी सुहानी …
How I wish life had Control+Z I would let many records flee Nothing would have required a plea I wouldn’t have to go down on my knee I could have undone my accident I could have set a precedent I could have undone the first love I could have undone the bullet cove How I …
Why and How I am thinking Without you I am living Life’s boat seems to be sinking Deep in memories, I am drowning What and When would you be back To rearrange life’s rack Moments now is what I am counting The task itself seems to be daunting The heat of loneliness is scorching Where …
नवरात्रों का त्यौहार आया माता का पर्व आया घर घर अब बैठेगी चौकी बारी है घट स्थापना की चौक में पंडाल सजेगा बीज शंख और ताल बजेगा बजेंगे अब ढोल नगाड़े खेलेंगे गरबा साँझ तले माँ का आशीर्वाद निलेगा यह सोच हर काज बनेगा नव कार्यों की नीवं सखेंगे हर किसी के सपने सजेंगे नवरात्र …