आज की शाम

आज की शाम फिर उदास है मन में आज एक प्यास है क्यों ज़िन्दगी में ये, क्योंतेरे बिन दिल उदास है ना जाना मुझे छोड़ अकेलारहना साथ मेरे तू हमेशाना तेरे बिन है ज़िन्दगी पूरीहै ये दुनिया बिन तेरे अधूरी आज की शाम फिर उदास हैदिल में दबी एक प्यास हैज़िन्दगी में अब तेरा ही …

तोरे आवन से रजनी

रजनी तोरे आँचल में जो चांदनी खीली लगे जैसे मोहे मोरी सजनी मिली आवन से तोरे उसके आवन का होए आभास  जैसे अम्बर में हो चाँद का प्रकास रजनी तोरे आवन से सजनी का जोवन भरा रजनी तोरे आवन से सजनी का साथ मिला कहें तोसे का कि तोरे रूप में हमका हमरे जीवन भर …

वो लम्हात

याद हैं मुझे वो लम्हात जब हुआ था दीदार तेरा क्या हंसीं पल था  क्या हंसी था मंज़र चहरे पर तेरे उडती वो लट आँखों में मेरी मौजूदगी का सवाल हाथों में उन चूड़ियों की खनक होठों पर तैरती एक मुस्कराहट वो मंज़र वो पल वो लम्हात  बस गए हैं दिल में मेरे दिया तेरी …