चाहत

पहली तारीख को हुई पहली वो मुलाक़ात दिल में बहार आई कि अभी जवान होगी रात फिलहाल तो दिल कर रहा है मेरा इंतज़ार कि कब आएँगे बनके वो मेरे जाने बहार कैसी है ये शिद्दत कि कब बीतेंगी ये घड़ियाँ जाने कब आएगी वो तोड़ ज़माने की कड़ियाँ जाने कब वो थामेगी मेरा हाथ …

Meeting Her

Was meeting her just an incidence Was picking up stuff she liked just a coincidence Was this fates’ decision or destiny’s stance Are Gods up to something under some pretense Meeting her makes my heart flutter it just opens my eye’s shutter I feel like I am under love’s shower I feel the strong grip of love’s …

चंद मुक्तक

राजनीति के अखाड़े में मिले कुछ नेता मिल कर वो बन गए देश के क्रेता कहते हैं आज वे खुद को भारत माँ के पूत घोटालों का नाम ले बन गए अशांती के दूत|| __________________________________________ काल का ग्रास बना है आज मेरा देश दानव घूम रहे यहाँ ले कर मानव का भेष हर ओर आज …

नेताओं की अठखेलियाँ

चंद नेता चंद बोलियाँ  देखो संसद में इनकी अठखेलियाँ ना इनकी कथनी में दम है ना दम है इनकी करनी में पांच साल में ये एक बार दिखते घर घर आते वोट मांगते झुक झुक कर नमस्कार करते देश की तरक्की का दावा करते जीत कर जब ये सरकार बनाते घोटालों की फेरहिस्त बनाते भर …

राजनीतिक अराजकता

कुछ कथनी कुछ करनी का है ये फेरा राजनीति में आज पड़ा है नासमझों का डेरा कोयले की दलाली में किये इन्होने हाथ काले इंधन का भाव बढ़ा, पड़ गए खाने के लाले फिर हुई कुछ इस प्रकार की हलचल  दीदी ममता तक गई मचल त्याग मोह सत्ता का, किया ऐसा फेरबदल की मुलायम ने …

कन्या भ्रूण हत्या

Few Lines Written to Oppose the Female Foeticide…..They may sound a bit haphazard, but they are the feelings that make me respect Women and Support the Cause to be Against Female Foeticide. अम्बा, अम्बे, अम्बालिके गौरी, सती, पार्वती महालक्ष्मी, सरस्वती, सावित्री ये सभी भी तो हैं देव स्वरुप स्त्री इनकी जब करते पूजा क्यों करते इनके …

इंतज़ार-ऐ-पैगाम

बहुत इंतज़ार किया उनके पैगाम का पैगाम आया भी वक़्त गुजरने के बाद हसरतें बहुत जागी उनसे मिलने की वो आये भी तो मय्यत निकले के बाद ना जाने बेरहम वो किस कदर हो गए हमारे इश्क को बेगैरत कर गए ना जाने मगरूर किस खुमारी में हुए कि हमारी चाहत को जार जार कर …