सरकार की बिजली की माया

चला जब में जीवन डगर में  दिखा सर्व ओर अँधियारा मुझे तभी दिखी दूर मुह्जे रौशनी बढ़ चला में उसी दिशा में पास पहुँच देखा मैंने  रौशनी थी वहाँ लालटेन की चारो ओर उसके थे बैठे बच्चे पढ़ रहे थे अपने पाठ जो पूछा मैंने उनसे क्या है उनका ध्येय बोला एक नन्हा मुझसे दिन में …

बेमुरव्वत

और भी हैं दुनिया में गम फिर भी दिल तेरे गम में है डूबा और भी हैं चाहतें हमारी फिर भी हम तेरी चाहत से जुदा हैं ना जाने कौन सी कायनात में रहते हैं कि हर पल तेरे ही वजूद का एहसास है ना जाने किन पलों में खोये रहते हैं कि हर पल …

आशियाँ

तिनका तिनका जोड़ आशियाँ जो बनाया था तेरी जुल्फों के साये में जिसे सजाया था अपने खून-ऐ-जिगर से जिसे बनाया था वो आशियाँ सरे राह बेज़ार हो गया कि सरे राह तू क्या मिली आज तेरे दीदार से फिर भी ये दिल नाखुश था नज़रें तेरी उठी तो हमारी ओर पर उनका रुख हमारी ओर …

अल्फाज़

अल्फाज़ ऐसे कुछ होते हैं कि दिल को जो छू जाते हैं कुछ दिल में बस जाते हैं तो कुछ फांस बन चुभ जाते हैं अल्फाज़ ऐसे ही कुछ उन्होंने कहे कुछ ऐसे जो हमें अच्छे लगे कुछ ऐसे जो हमें चुभ गए उनकी तस्वीर तक बखेर गए पर क्या करें शिकवा हम उनसे कैसे …

बेहया आँखें

बहती हैं बेहया ये आँखें, जाने किसको याद करके जाने किसके गम में, रह गई में रुदाली बनके जाने किस गली किस चौबारे फिर उनसे रूबरू है होना आज का तो बस यही आलम है कि है रात दिन का रोना ना जाने क्यों याद में उनकी है ये दिल तडपता ना जाने क्यों याद …

बेताब

अलफ़ाज़ तेरे होंठों पर जो नहीं आतेउन अलफ़ाज़ को सुनने को बेताब हूँचाहत तेरी नज़रों में जो दिखती हैउस चाहत के इकरार को मैं बेताब हूँ तेरी जुल्फों में छुपी कायनात मेंबसने को साथ तेरे, मैं बेताब हूँसाथ तेरा गर मिले मुझे सरे राहतो मैं हर राह चलने को बेताब हूँ क़त्ल-ऐ-आम यूँ ना कर …

कहने को शब्द नहीं

कहने को क्या कहें कि कहने को शब्द नहीं बाहों में हम किसे लें, अपना कहने को कोई नहीं देखते जिस ओर हैं, समय का दिखता फेरा बढ़ें जिस ओर भी डगर पर दिखता काँटों का डेरा जाएँ भी तो इस जहाँ में कहाँ जाएँ हम स्वर्ग सी धरती पर भी नृत्य करती हिंसा कहने …