म्हारा हिवडा मा

म्हारा हिवडा में आई ने बसी गया जो आज अणि जगत में खोवई गया याद तो आवे जियो जर जर जावे पण दर्शन वा रा होवे कोनी प्रार्थना करूँ में ईश्वर ती सलामती मांगू मैं वणारी खुशिया लुट जाए तो लुट जाए म्हारी वाने खुशी डीजे जगत री सारी आँखां में चमक दीजे ना दीजे …

दिल की आवाज़

दिल ये मेरा आज कह रहा है तुमसे मिलने की दुआ कर रहा है  ना जाने ये इतना बेचैन क्यों है  तुम्हारे पास होकर भी इतना दूर क्यों है धडकन आज मेरी जो कह रही प्यार में तुम्हारे ये भी तड़प रही नाम ये तेरा ही ले रही फिर भी ना जाने क्यों ये थम …

तलाश-ऐ-मंजिल

मैं जो निकला अपने शहर से दुनिया अपनी छोड़ कर सपनो की मंजिल खोजता हूँ राहों में ठोकरें खाता हूँ ना कोई घर है ना ठीकाना  हर कोई यहाँ बेगाना सपनो की मंजिल खोजता हूँ भीड़ में राहें खोजता हूँ जग ये सारा अजनबी है  शक्लें यहाँ है बेगानी ना कोई साया साथ है ना …

किसी के इस कदर हम हो गए

किसी के इस कदर हम हो गए  कि खुद से ही जुदा हो गए राह ज़िंदगी की भूल कर खुशी और गम से दूर हो गए आँखों में अब बस ख्वाब है उनका ख़्वाबों में हैं उनका ही नूर दिल मेरा हो गया उन्ही का इश्क मुझे हो गया उन्ही से क्या करें अब नहीं …

सच कहने की सजा पाते हैं

जगजीत साहब की गज़ल की दो पंक्तियाँ अभी याद आई –सच्ची बात जो कही मैंने,लोगों ने सूली पर चढ़ाया इसी पर कुछ पंक्तियाँ मेरे जेहन में भी आयीं – सच कहने की सज़ा पाते हैं  झूठ की इस दुनिया में हम जीते हैं किससे कहें हम अब दिल की बात  जिससे कहते हैं वो हँसते …

Feelings

Feelings that once were hidden in heart Are now open and expressed to you Days that once were stormy and dull  Are now the brightest and blue Times that once were lonely and sad Are to be filled with pleasure All that once was mine alone Are now things we both should treasure. Nights that …