मंजिल की तलाश में

हाथों में जिंदगी का सपना लिए निकले थे हम जहाँ में सफर हम तय करते गए मंजिल की तलाश में सफर में मिले राहगुजर भी बहुत दिल्लगी में हुई साथ उनके दिलजले भी बहुत मिले  मंजिल की तलाश में  मुकाम बहुत से आये राह में  मंज़र भी हुए बहुत अजीब से पर हम सफर में …

क्या हमें प्यार हुआ

दिल ही दिल में डूबे जाते हैं राहों में हम खो जाते हैं ये हमें क्या हुआ क्या हमें प्यार हुआ – २ यादों में बस तुम ही हो ख्वाबों में बस तुम ही हो ख्यालों में है तुम्हारी बस्ती क्या हमें प्यार हुआ – २ राहों में हम खो जातें हैं ख्वाबों में तुम्हे …

मोहब्बत का अफसाना

जिंदगी से दूर जिंदगी को रुखसत करने चला हूँ मैं आज तेरी दुनिया से दूर चला हूँ मैं खुश रहे तू, आबाद रहे तेरी दुनिया अब और नहीं चाहत, तुझसे जुदा हो चला हूँ मैं चाह कर भी तेरे साथ ना चल सका ख्वाहिश थी पर तुझे ना पा सका कोशिश थी मेरी कि हासिल …

प्यार की सच्चाई

है मेरे प्यार की सच्चाई यही जैसे मैं गम में हंसता रहूँ मुझे वो गम भी अज़ीज़ है  कि गम में उनकी याद है  वो याद मुझे अज़ीज़ है  कि याद में उनका अक्स है गर खुदा ने किस्मत में यही लिखा है  तो मैं मोहब्बत का परवाना बन जीता रहूँ गर जिंदगी में यही …

श्वेत वर्ण – शान्ति या शोक

श्वेत वर्ण से ढँकी ये वादी, श्वेत तो  शान्ति का है प्रतीक  आज ना जाने ये श्वेत दे रहा क्यों शोक सन्देश लहुलुहान है ये धरती आज, सहमा है यहाँ जन जन  सुनाई देती है हर ओर सिर्फ एक ही चिंघाड – रण रण रण  देखता हूँ जब में भारत के मुकुट का ये हाल …

इबादत

दिल में ले कर फ़रियाद हम तेरी राह पर निकल पड़े हैं खुदा की दर पर उसके टेक के माथा इबादत में मांगेंगे तेरी खुशियाँ दुआ है अब तो ये मौला से कि मान ले अब वो आरज़ू तेरी बहुत जद्दोजहद की तुने जिंदगी में  अब तो अमन की जिंदगी दे मौला तुझको फ़रियाद तेरी …