इश्क की इबादत में हमने दुनिया छोड़ीइश्क के लम्हों से हमने जिंदगी जोड़ीफिर आज इश्क एक बोझ क्यों हैक्यों इश्क आज दर्द का दरिया है लम्हात जो उनसे दूर गुजरेंगेवो लम्हात मौत के साये से क्यों हैंजिंदगी जिसपर नाम उनका लिखा थाआज फिर वो एक कोरा कागज़ क्यों है अफ़साना बनी जो मेरी मोहब्बततो अफसुर्दा …
उजाला चहुँ और है, चहुँ और जले हैं दीपफिर भी जीवन अंधकारमय क्यों हैनिस्वार्थ जीवन यापन के जोग मेंक्यों प्रेम स्वार्थ का भय तड़पाता है जीवन डगर पर पित्र प्रेम का पक्ष हैह्रदय के किसी कोने में प्रेयसी की आसक्यों इस जीवन में इतनी द्विविधा हैक्यों पूर्ण उजाले में जीवन अंधकारमय है चंद प्रश्न चंद …
बेज़ुबां दिल को कैसे समझाएं कि ये बेपरवाह बन इश्क कर बैठाअदा-ऐ-हुस्न कैसे समझाएँ इसे कि ये तो उसी हुस्न पर फ़िदा है ना इसे ज़माने कि फिक्र है अबना कोई शिकवा शिकायत हुस्न सेमशरूफ है ये एहसास-ऐ-मोहब्बत में मगरूर है अपने कलाम-ऐ-इश्क पर क्या खबर इसे कि हुस्न ठहरा हुस्नज़माना है उस हुस्न का …
है धूम चहुँ ओर जिसकीहै जिसका चर्चा हर दिशा मेंलोकतंत्र में है जो महत्वपूर्णआया उस निर्वाचन का समय पांच वर्षों में आता है एक बारऔर जिससे चयनित होते हैंतंत्र पर राज करने वाले नेताजनता का पैसा खाने वाले नेता आते हैं उम्मीदवार बन ये नेताकरते हैं हमको प्रणाम और नमस्कारपर चयनित नेता गायब होते हैंगधे …
जीवनपथ पर चलता हूँ मैंलिए हाथ में विष का प्यालानहीं ज्ञात है अभी मुझेअपने ही जीवन की माला प्रेम प्रतिज्ञा से नहीं हुई हैप्रज्वलित मेरे मन की दीपमालाप्रतिदिन अखंड रूप से जलती हैह्रदय में आवेश की प्रचंड ज्वाला जीवनपथ पर हूँ अग्रसर लिए हाथ में विष का प्यालाशिव सी मूरत ना बन जाऊंकहीं पी कर …
चंद शेर जो महफ़िल में कहे और चंद जो रह गए अनकहे, उनको पेश करता हूँ आपकी नज़र-ऐ-इनायत के लिए खामोश जुबां से जो उनका नाम लेते हो अपने होंठों के चिलमन से उसे छुपाए जाते होगर ये जज्बा-ऐ-दिल निगाहों से बयाँ करतेतो हया के नूर से सजे एक चाँद लगते______________________________________ उनके आने की आहट …
खबर की खबर आई कुछ ऐसी खबरपरेशाँ हुए हम ना हुई तुमको ये खबरसोच कर तन्हा होगी तुम्हारी नज़रखामोश रहे हम यूँ शाम-ओ-सहर ना इल्म था हमें कि ये खामोशीदफ्न कर देगी हमारी चाहतफिकरे कसेंगे, कसीदे भी कहेंगेजहाँ वाले हमे बेगैरत भी कहेंगे सह गए हम हर सितम यह सोचकरकि बेखयाली में भी तुझसे शिकवा …
नीले अम्बर में चहकते पाँखीझील की गहराइयों में तिरती मछलियाँघने वन में विचरते ये जीव जानवर हैं स्वतंत्रता का एक जीवित स्वरुप भोर भये पूरब से उगता सूरजरात चाँदनी बिखराता चन्द्रमाबलखाती बेलों पर लटकते फूलों की महकहवा के झोंकों में इठलाती पंखुडियाँप्रकृति का हर प्रकार, हर आकारसमय की धारा में गतिमान हैं प्रत्यक्ष रूप से …
तूफां में कश्ती छोड़ किनारों का आसरा ना ढूंढ लड़ मजधार के तूफानों से कश्ती किनारे पर मोड _______________________________________ साथ गर तू देगा खुदका तो खुदा तेरे साथ होगा मजधार के भंवर से गर लड़ेगा तो किनारा तेरे पास होगा________________________________________ ऐसे अल्फाज़ ना कहो कि अभी मैं जिंदा हूँ तेरे दिल में बसने का ख्वाहिशमंद खुदा का …
उनकी मंजिलों में अपनी राहें ढूंढता फिरता हूँ एक फकीर हूँ मैं चिरागों में रौशनी ढूँढता हूँ गर मेरे रकीब से पूछोगे कि किस राह गुज़रा हूँ मैं तो पाओगे की अपनी ही कब्र में बसेरा ढूँढता हूँ मैं___________________________________ तवज्जो ना कर किसी की किनारे बैठ करगर हिम्मत है तो मजधार में कश्ती उतार किनारे …