यूं तो हम सब Friendship Day, वैलेंटाइन Day और ना जाने कौन कौन से Days पर एक दूसरे को मेसेज भेजते हैंऔर wish करते हैं, और जब बारी आती है अपने ही देश की आजादी का जश्न मनाने और एक दूसरे को बधाईयाँ देनेकी, तो हम भूल जाते हैं। हमें लगता है की ऐसा कर कर हम अच्छे नहीं लगेंगे।
आज भारत की आजादी की ६०वी साल्गीरह पर मैं आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए ये प्रार्थना कर्ता हूँकी आप आज नीह्संकोच अपने भार्तीयात्व का प्रदर्शन कर सारे भारतीयों को शुभकामनाएं भेंजे।
आप सभी को मेरी तरफ से स्वतंत्रता की शुबकामनाएं